
Seoni :बरघाट पुलिस ने मारपीट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तुमड़ीटोला गांव में पट प्रतियोगिता चल रही थी।
इस दौरान चार लोगों ने करण धुर्वे, दीपक धुर्वे, अनुराग धुर्वे और अमन धुर्वे के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं करण के सीने में आरोपियों ने पत्थर पटक दिया।
इस घटना में करण घायल हो गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने कुड़ोपार निवासी जगत राव, भवित राऊत, सुमित राऊत और धर्मेेंद्र पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया