पति फहाद अहमद की करारी हार के बाद स्वरा भास्कर ने इलेक्शन कमीशन से पूछे सवाल, ईवीएम को लेकर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र 88 विधानसभा सीटों पर आज यानी शनिवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर सीट पर एनसीपी की सना मलिक ने जीत दर्ज की है। उन्होंने इस सीट पर एनसीपी शरद पवार गुट के उम्मीदवार और स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को हरा दिया। वहीं इसके बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इलेक्शन कमीशन से एक बाद एक सवाल पूछना शुरु कर दिया है। वहीं एक्ट्रेस ने ईवीएम कर भी कई सवाल खड़े किए हैं। एक्ट्रेस ने एक्स पर पोस्टर करके सवाल पूछे हैं।

ईवीएम पर उठाए सवाल

इसके बाद उनकी पत्नी स्वरा भास्कर ने ईवीएम मशीन पर सवाल उठाते हुए अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, ”पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.. अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे ?’

यह भी पढ़े –अनुपम खेर ने सोनू निगम-एमएम कीरावनी को बताया लीजेंड, बोले- ‘हम भाग्यशाली हैं कि आप हैं’

रिपोस्ट कर कही ये बात

इसके बाद स्वरा ने इसी पोस्ट पर रिपोस्ट करते हुए फिर से लिखा, ”अणशक्ति नगर विधानसभा में लगातार बढ़त के 99% बैटरी चार्जर ईवीएम खुल जाती है और समर्थित एनसीपी-अजित पवार का उम्मीदवार बढ़त बना लेता है। स्वरा ने इसी पोस्ट पर आगे सवाल उठाया- पूरे दिन वोटिंग वाली मशीनों में 99% बैटरी कैसे चार्ज हो सकती है? 99% चार्ज वाली सभी बैटरी आखिर बीजेपी और उसके सहयोगियों के पक्ष में वोट क्यों दिखाती हैं।

यह भी पढ़े –शादी समारोह में धनुष और नयनतारा ने एक दूसरे को किया नजरअंदाज, वीडियो वायरल

सपा छोड़ इस पार्टी में शामिल हुए थे फहाद

बता दें कि स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद पहले समाजवादी पार्टी में थे। लेकिन कुछ वक्त पहले ही वो सपा छोड़ एनसीपी-शरद पवार में शामिल हो गए थे। जिसमें उन्हें अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरा गया था। लेकिन फहाद को यहां हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़े –‘साली मोहब्बत’ ने पूरा किया आठ साल पुराना ख्वाब मनीष मल्होत्रा