
Panna News: अजयगढ थाना कस्बा मुख्यालय स्थित रंगयाना मोहल्ला में छोटे भाई के द्वारा बडे भाई के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी मंगल पिता चंदू जाटव उम्र ३२ वर्ष ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक ०५ मार्च को ेसुबह ११ बजे की बात है। मेरा छोटा भाई सोहन बगल में रहने वाले पडोसियो से विवाद कर रहा था तो मैने उसे मना किया कि बगल के पडोसियों से झगडा क्यों कर रहे हो तो इसी बात पर वह गालियां देने लगा और भोलनाथ के चबूतरा में लगे हुए त्रिशूल उठकार मुझे मारा जो बांये पैर में लगा खून निकल आया। छोटे भाई द्वारा इसके बाद उससे कहा गया कि अगर मुझसे जबान लडओगे तो जान से खत्म कर दूंगा।