पटपड़गंड सीट से आप के उम्मीदवार कोचिंग गुरु अवध ओझा चुनाव हारे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की पटपड़गंड विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा चुनाव हार गए है। बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी यहां से चुनाव जीत गए है। शुरूआती रूझानों में आप के अवध ओझा आगे चले थे, लेकिन जैसे जैसे चुनावी मतगणना आगे बढ़ी ओझा 20 हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गए।  अवध ओझा ने चुनावी हार को स्वीकार करते हुए कहा कि यह मेरी निजी हार है। मैं लोगों से जुड़ नहीं पाया। ओझा ने आगे कहा कि अगली बार वे लोगों से मिलेंगे और अगला चुनाव भी पटपड़गंज से लड़ेंगे।

आपको बता दें अवध ओझा के चुनाव लड़ने से पटपड़गंज विधानसभा सीट पर शुरू से ही सबकी नजरें गड़ी थी। ये नजरें नतीजे आने तक बनी रही है। नतीजों में बीजेपी के नेगी ने आप के ओझा को करारी मात दी है। इससे पहले पटपड़गंड विधानशभा सीट से मनीष सिसोदिया तीन बार लगातार चुनाव जीत चुके थे।

बीजेपी के प्रत्याशी नेगी कई बार विवादों में रहे, उनका दुकानों के आगे असली नाम अभियान सुर्खियों में रहा था। पटपड़गंज से आप के अवध ओझा एक जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर और सिविल सेवाओं की तैयारी कराने वाले टीचर हैं। युवाओं से उनका जुड़ाव और भारी भीड़ को प्रेरित करने की क्षमता उनमें है, ओझा एक नया और ऊर्जावान चेहरा होने के बावजूद चुनाव हार गए।