
डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी के तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। वापस से एमपी के लोगों को ठंड से छुटकारा मिला है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हैं, लेकिन अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते दिन कई सारे जिलों में एक डिजिट में तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, आने वाले दिनों में तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। प्रदेश के करीब 30 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल के भी कई सारे जिलों के न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया जा सकता है।

तापमान 10 डिग्री से कम किया जा रहा दर्ज
प्रदेश कई सारे शहरों का तापमान एक डिजिट यानी 10 डिग्री से कम में दर्ज किया गया है। जिसमें भोपाल, जबलपुर, रीवा के साथ ग्वालियर भी शामिल है। भोपाल में ठंड का दौर 15 जनवरी तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो से तीन दिनों के बीच प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोहरा देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े –यूपी में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, डीआईजी वैभव कृष्ण को प्रयागराज महाकुंभ की जिम्मेदारी
मौसम विभा की जानकारी
रविवार को कई सारे जिलों में कोहरे को लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें, भोपाल, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, नीमच, टीकमगढ़, मंदसौर, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, राजयसेन, नरसिंहपुर, निवाड़ी के अलावा और भी कई सारे जिले शामिल हैं।

यह भी पढ़े –कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए भेजी चादर, शांति-भाईचारे का दिया संदेश
कल का कैसा रहा मौसम?
बीते दिन की बात करें तो, कई सारी जगहों पर तापमान में बदलाव देखने को मिला है। जिसमें रतलाम में 5.5 डिग्री, इंदौर में 5.1 डिग्री, उज्जैन में 3.4 डिग्री, भोपाल में 1.2 डिग्री, बैतूल में 2.3 डिग्री के साथ शामिल हैं।

कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में ऐसा मौसम बने रहने की संभावना 6 से 7 जनवरी तक है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ने से एक बार फिर से रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है।

यह भी पढ़े –बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने नांदेड़ बम ब्लास्ट मामले में कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, टीएमसी पर साधा निशाना