
डिजिटल डेस्क, अमृतसर। पंजाब में गोल्डन टेंपल के गेट पर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोलीबारी होने की खबर है। फायरिंग में पूर्व डिप्टी सीएम बाल बाल बच गए है। गोल्डन टेंपल के गेट पर फायरिंग की वारदात उस वक्त हुई जब बादल समेत अकाली दल के नेता गेट पर पहरेदारी और सेवा कर रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया है। और पुलिस के हवाले कर दिया। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को आरोपी के पास से पिस्तौल भी बरामद कर ली है। आरोपी का नाम नारायण सिंह बताया जा रहा है। वह खालसा दल से जुड़ा हुआ है।
#WATCH | Punjab: Bullets fired at Golden Temple in Amritsar where SAD leaders, including party chief Sukhbir Singh Badal, were offering ‘seva’. The attacker, identified as Narayan Singh Chaura by the Police has been overpowered by the people and caught.
(Second camera angle) pic.twitter.com/c7NslbU3n3
— ANI (@ANI) December 4, 2024
आपको बता दें कि बादल मंगलवार से अमृतसर के स्वर्ण मंदिर यानी श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे के बाहर पहरेदारी की सजा काट रहे हैं। पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम मंगलवार दोपहर को व्हीलचेयर पर गुरुद्वारे पहुंचे थे। उनके गले में दोषी होने की तख्ती भी लटकी है।
अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर में गोलियां चलाई गईं, जहां शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल समेत पार्टी नेता 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा उनके लिए सुनाई गई धार्मिक सजा के तहत ‘सेवा’ कर रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।