पंचायत भवन के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन, जमकुंडा पंचायत में मोक्षधाम नही होने से परेशान होते है ग्रामीण

Chhindwara News: ग्राम पंचायत जमकुंडा में मोक्षधाम के निर्माण की मांग ग्रामीण वर्षों से कर रहे हंै, लेकिन पंचायत के नुमाइंदे इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं। बुधवार को ग्राम पंचायत जमकुंडा के रहवासी 42 वर्षीय राजेश राकसे ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के शव दहन के लिए पंचायत में मोक्षधाम नही होने के कारण परिजन ओर ग्रामीण नाराज और परेशान हो रहे थे। इसके बाद नाराज ग्रामीण मृतक के शव को लेकर पंचायत भवन पहुंचे और पंचायत के टीन शेड के नीचे शव दहन करने देने की मांग करते हुए धरना, प्रदर्शन करने लगे। जिसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार राजेंद्र टेकाम और थाना प्रभारी राकेश बघेल पंचायत भवन पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए पंचायत में शीघ्र मोक्षधाम का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन ओर ग्रामीण माने और शव लेकर रवाना हुए। ग्रामीणों ने दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तीन घंटे तक प्रदर्शन किया।

बेटी ने दी मुखाग्नि

मृतक राजेश के पुत्र ने भी एक वर्ष पहले आत्महत्या कर ली थी। जिसके कारण वह परेशान रहता था। जमकुंडा पंचायत में खुले आसमान के नीचे मृतक राजेश के शव का अंतिम संस्कार किया गया। उसकी 17 वर्षीय बेटी ने शव को मुखाग्नि दी।

सरपंच सचिव पर लगाए आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के सरपंच सचिव मलाईदार निर्माण कार्यों के लिए तो जमीन तलाश लेते है। लेकिन मोक्षधाम जैसे सामाजिक कार्यों के लिए जमीन नही तलाश पा रहे है। क्योंकि इस कार्य में उनका कोई हित नही है। ग्रामीणों ने जनपद सीईओ से इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पंचायत में मोक्षधाम का निर्माण करवाए जाने की मांग की है।

ग्रामीण मोक्षधाम का निर्माण करवाने की मांग कर रहे थे। उन्हें समझाइश दी गई। जिसके बाद ग्रामीण माने। पंचायत में शीघ्र मोक्षधाम का निर्माण करवाया जाएगा।

– कामिनी ठाकुर एसडीएम, जुन्नारदेव