न्यू ईयर ईव पर बनाएं घर पर ही बिना अंडे का बनाना केक, खाकर करें न्यू ईयर का वेलकम

डिजिटल डेस्क, भोपाल। न्यू ईयर आने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। ऐसे में अगर आप घर पर ही सेलिब्रेट करना चाह रहे हैं या कुछ अच्छा खाना चाह रहे हैं तो, आप घर पर ही एगलेस बनाना केक बना सकते हैं। लेकिन अगर आपको नहीं समझ आ रहा है कि कैसे बनाएं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लाए हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप घर पर ही केक बना सकते हैं।  अगर आप इस रेसिपी का इस्तेमाल करेंगे तो घर पर ही आराम से मार्केट जैसा केक बना सकते हैं। चलिए इसको बनाने की रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।  

बनाना केक बनाने के लिए सामग्री

केला – 2

जैतून का तेल – 1/4 कप

दही – 1/2 कप

चीनी – 1/2 कप (100 ग्राम)

मैदा – 1 कप + 2 बड़े चम्मच (150 ग्राम)

बेकिंग पाउडर – 1 छोटा चम्मच

बेकिंग सोडा – 1/4 छोटा चम्मच

वेनिला एसेंस – 1/2 छोटा चम्मच

चॉकलेट चिप्स – 1/4 कप

वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika