
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में फिर एक बार हिंसा होने की खबर सामने आई है। न्यू ईयर के पहले दिन न्यूयॉर्क के क्वींस में स्थित अमेजुरा नाइटक्लब में एक शख्स ने गोलीबारी की। इस अंधाधुंध फायरिंग की चपेट में आने से 11 लोगों के बुरी तरह जख्मी होने की जानकारी है। क्लब में फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल, घटनास्थल पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। बता दें, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस गोलीबारी के पीछे की वजह क्या है।