न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की आंधी में उड़ी टीम इंडिया की बल्लेबाजी, 24 सालों के बाद अपनी ही घर में मिली करारी हार, 3-0 से जीती सीरीज

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेली गई टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को करारी मात दी है। सीरीज के तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों के साथ हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ 24 सालों के बाद टीम इंडिया का अपने ही घर में सूपड़ा साफ हो गया है। तीसरे टेस्ट की शुरुआत में न्यूजीलैंड ने पहले ब्ल्लेबाजी करते हुए इंडिया को 147 का लक्ष्य दिया था। दूसरे पारी में एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स की गेंदबाजी की आंधी में टीम इंडिया के बल्लेबाज उड़ गए। टीम इंडिया केवल 121 रनों पर ही सिमट कर रह गई।