न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी जंग में विराट रच सकते हैं इतिहास, खाम मामले में यूनिवर्स बॉस को छोड़ सकते हैं पीछे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ग्रैंड फिनाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रविवार 9 मार्च को खेला जानेवाला है। जिसकी मेजबानी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम करने वाला है। इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास इतिहास रचने का अच्छा मौका है। वह इस मुकाबले में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का एक बड़ रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। 

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर में खेले गए 17 मैचों में कुल 791 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी भी देखने मिली हैं। लेकिन कोहली इस मैच में उनका ये रिकॉर्ड अपने नाम करने के काफी करीब पहुंच चुके हैं।

बता दें, रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने अब तक 17 मैचों की 16 पारियों में कुल 746 रन बना चुके हैं। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारी खेली हैं।

अब कोहली यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के इस बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने से केवल 45 रन दूर हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन के फाइनल मैच में कोहली 45 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

क्रिस गेल – 791 रन

विराट कोहली – 746 रन

महेला जयवर्धने – 742 रन

शिखर धवन – 701 रन

कुमार संगाकारा – 683 रन