नौकरी के नाम ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर भांजी को दी धमकी

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Jabalpur News । दिल्ली स्थित कृषि मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 35 वर्षीय युवती से उसके रिश्ते के मामा ने साढ़े 6 लाख रुपए ले लिए। नौकरी नहीं लगने पर युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार की दोपहर आरोपी मामा पीड़िता के घर पहुंचा और मामला वापस लेने की धमकी दी। पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गढ़ा बीटी तिराहा निवासी चित्रा सिंह कौशिक ने पुलिस को बताया कि उसके रिश्ते के मामा सुरेश राठौर और मामी रजनी झांसी की विकास काॅलोनी में रहते हैं। कुछ साल पहले मामा ने उसे काॅल किया और कृषि मंत्रालय मंे नौकरी लगवाने की बात की। उसने पीड़िता को बताया कि उसकी मंत्रियांे से अच्छी जान-पहचान है। झांसे में अाकर उसने फरवरी से मई 2021 तक मामा को कुल साढ़े 6 लाख रुपए दिए। नौकरी नहीं लगने व रकम वापस नहीं मिलने पर युवती ने 25 अप्रैल 2024 को मदन महल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार को आरोपी मामा सुरेश ने मामला वापस लेने युवती को धमकी दी।