
Jabalpur News। पाटन के ग्राम टिमरी में हुए जघन्य हत्याकांड के आरोपियों को पचमढ़ी की एक होटल से देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। मोबाइल लोकेशन से पुलिस की टीम जबलपुर, बालाघाट और नरसिंहपुर जिले में आरोपियों का पीछा करती रही। आखिरकार पचमढ़ी की होटल समर्थ होम स्टे में घेराबंदी कर 7 आरोपियों को पकड़ लिया गया। दाे अन्य आरोपी कटंगी क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए हैं। इधर, नृशंस हत्याकांड से टिमरी में दिन भर तनाव की स्थिति बनी रही, लोगों ने सड़क पर शव रखकर घंटों प्रदर्शन भी किया।
एसपी सम्पत उपाध्याय ने बताया कि पाटन के ग्राम टिमरी में सोमवार की सुबह जमीन पर कब्जा करने व जुआ खिलाने से मना करने पर अनिकेत दुबे उम्र 25 वर्ष, समीर दुबे उम्र 20 वर्ष, सतीश उर्फ गुंजन पाठक उम्र 40 वर्ष, मनीष उर्फ चंदन पाठक उम्र 34 वर्ष की हत्या कर दी गई थी, वहीं विपिन दुबे व मुकेश दुबे हमले में गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस हत्याकांड को अंजाम देकर भागे आरोपियों में से पप्पू उर्फ नारायण साहू, चंदू उर्फ चंद्रभान साहू, दिनेश उर्फ दिन्नू साहू, मनोज साहू, सर्वेश साहू, विवेक साहू, संदीप नामदेव उर्फ लाली उर्फ लुलिया सभी निवासी टिमरी को पचमढ़ी स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया। वहीं दो आरोपी अमित साहू व प्रदीप साहू को कटंगी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देते रहे। बड़ी मशक्कत के बाद लोकेशन के आधार पर ट्रेस करके उन्हें दबोचा गया।
प्रदर्शन के बाद चौकी प्रभारी को किया लाइन अटैच
हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को आक्रोशित भीड़ ने जबलपुर-पाटन राजमार्ग पर शवों को रखकर करीब 3 घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आरोपियों को गिरफ्तार करने व आरोपियों पर समय पर कार्रवाई नहीं करने वाले नुनसर चौकी प्रभारी को हटाने की माँग कर रहे थे। ग्रामीणों के आरोपों काे गंभीरता से लेते हुए एसपी सम्पत उपाध्याय ने सोमवार की देर रात नुनसर चौकी प्रभारी गणेश तोमर काे लाइन अटैच कर दिया। उनके स्थान पर हनुमानताल थाने में पदस्थ एसआई विपिन तिवारी को चौकी प्रभारी बनाया गया है।