
Jabalpur News। मझगवाँ थाना क्षेत्र के ग्राम नंुजा नुंजी मंे बुधवार की सुबह निर्माणाधीन मकान की तराई करते समय करंट लगने से कोटवार की मौत हो गई। वहीं उसका बेटा करंट की चपेट में आने से झुलस गसा। करंट से झुलसे घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नुंजा नुंजी निवासी लोटन प्रसाद दाहिया ग्राम में कोटवार है। वे गाँव में ही अपने मकान का निर्माण करवा रहे हैं। बुधवार की सुबह लोटन निर्माणाधीन मकान की सिंचाई कर रहे थे। उसी दौरान मकान के पास से गुजरे जीआई तार के संपर्क में आने से लोटन को करंट का जोरदार झटका लगा और वे तार में चिपक गए। आवाज सुनकर उनका बेटा श्यामबाबू उन्हें बचाने के लिए पहुँचा तो उसे भी करंट का झटका लगा और वह दूर जाकर गिरा। शोर-शराबा सुनकर परिजन व ग्रामीण मदद को पहुँचे और किसी तरह दोनों को वहाँ से उठाकर इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने ग्राम कोटवार लोटन को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज पुलिस घटना की जाँच में जुटी है।