निर्णायक मुकाबले में 6 विकेट से जीती टीम इंडिया, 2-1 से अपने नाम किया सीरीज

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विमेंस टीम और न्यूजीलैंड विमेंस टीम के बीच मंगलवार 29 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। इस निर्णायक मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए किवी टीम 50वें ओवर में ऑलआउट हो गई और भारत के सामने 233 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में टीम इंडिया ने 45वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। इस दौरान भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 100 रनों की तुफानी पारी खेली। भारत के इस जीत में स्मृति के धमाकेदार पारी की अहम भूमिका रही।