नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख आज, जानें अभी तक किन-किन दिग्गज उम्मीदवारों ने भरा नॉमिनेशन पर्चा?

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल का माहौल है। सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। इसी के साथ वार-पलटवार का भी सिलसिला जारी है। आज यानि शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। अभी तक कई दिग्गज नेताओं ने अपना नॉमिनेशन पर्चा भर दिया है। जिसके बाद18 जनवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। वहीं, 20 जनवरी को नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट है। तो चलिए जानते हैं अब तक किन-किन वरिष्ठ नेताओं ने अपना नामांकन भर दिया है।

कब होगी वोटिंग?

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी। 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं, 8 फरवरी को इलेक्शन कमीशन द्वारा चुनावी नतीजों का एलान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, 10 फरवरी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।