नाबालिग से रेप का आरोपी जेल गया

Satna News: जसो थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर पकड़ लिया है। टीआई रोहित यादव ने बताया कि 27 अप्रैल की रात को जब लडक़ी अपने घर पर सो रही थी, तभी आरोपी संदीप पुत्र बिट्टूलाल चौधरी 22 वर्ष, चोरी-छिपे अंदर घुस गया और डरा-धमकाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, फिर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला।

आरोपी के जाते ही पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई और सोमवार सुबह थाने में शिकायत कर दी, जिस पर रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत कायमी कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।

चौबीस घंटे के अंदर आरोपी संदीप चौधरी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।