
Seoni। सिवनी की कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लडक़ी को भगाकर ले जाने और ज्यादती के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी 8 जुलाई को बिना बताए घर से चले गई थी। लडक़ी की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता लगा कि कुरई के करैया गांव निवासी रितिक उईके ने नाबालिग को बहलाफुसलाकर कहीं ले गया है। पुलिस ने दोनों को नागपुर से दस्तयाब किया। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ ज्यादती की है।
पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी रितिक को जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई सतीश तिवारी, एसआई केके बघेल, एएसआई रामअवतार डहेरिया, देवेन्द्र जयसवाल, आरक्षक नीतेश राजपूत, प्रतीक बघेल, अमित रघुवंशी और फरहीन शामिल रहे।