नाबालिग के नाम स्वीकृत किया पीएम आवास, हुई शिकायत

Shahdol News: जनपद पंचायत बुढ़ार अंतर्गत ग्राम पंचायत घुनघुटा में 14 वर्षीय नाबालिग के नाम पर फर्जी तरीके से पीएम जनमन आवास योजना स्वीकृत कराने एवं गांव से बाहर रहे छात्रों के नाम पर मनरेगा की मजदूरी आहरित करने के आरोप लगाए गए हैं।

ग्राम पंचायत के उपसरपंच जीवन सिंह की ओर से कलेक्टर के नाम शिकायत पत्र में आरोपित किया गया है कि रोजगार सहायक द्वारा अनियमितता की जा रही है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि फर्जी आईडी जनरेट कर नाबालिग के नाम से पीएम आवास स्वीकृत कराया, जबकि बालक के पिता को पहले ही आवास का लाभ मिल चुका है।

यही नहीं आवास योजना के हितग्राहियों में अपनी पत्नी व दो पुत्रों के नाम का जाबकार्ड बनाकर मजदूरी आहरित की गई, जबकि एक पुत्र भोपाल में फार्मेशी कर रहा है, जबकि दूसरा जबलपुर कॉलेज में नियमित पढ़ाई कर रहा है।

शिकायत में शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों एवं अन्य आरोपों की जांच की मांग की गई है, अन्यथा एसडीएम आफिस जैतपुर के सामने प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। इस संबंध में जब जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहायक कलेक्टर सौम्या आनंद से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।