
Satna News: नागौद मार्केट में अज्ञात बदमाश ने 3 लाख 47 हजार रुपयों से भरा बैग पार कर दिया, इस वारदात से कस्बे में हडक़ंप मच गया है तो वहीं पीडि़त की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि सिंहपुर क्षेत्र के ग्राम जैतवारा निवासी रामभजन पांडेय 45 वर्ष, ने शुक्रवार दोपहर को तकरीबन साढ़े 12 बजे नागौद के कमला मार्केट में संचालित इंडियन बैंक के अपने खाते से 70 हजार और परिचित महिला प्रसन्ना बाई गर्ग निवासी कोटा के खाते से 2 लाख 77 हजार निकालकर थैले में रख लिए।
इसके बाद दोनों लोग बाजार की तरफ चल पड़े। जहां एक किराना स्टोर पर रुककर गुड़ खरीदा। इस दौरान उन्होंने बैग काउंटर पर रख दिया और जेब से पैसे निकालकर दुकानदार को थमा दिए, लेकिन जब सामान खरीदने के बाद बैग की तरफ हाथ बढ़ाया तो उनके होश उड़ गए। काउंटर से रुपयों का बैग गायब हो चुका था। यह देखकर रामभजन पांडेय बदहवास होकर इधर-उधर तलाश करने लगे, मगर जब कुछ पता नहीं चला तो परिजनों को सूचित करने के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी।
सीसीटीवी में दिखा एक संदिग्ध
दिनदहाड़े लाखों रुपयों से भरा बैग गायब होने की बात पता चलते ही पुलिस हरकत में आ गई और कस्बे में सर्च ऑपरेशन छेड़ दिया। बैंक से लेकर किराना स्टोर और दूसरी जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक व्यक्ति लगातार पीड़ित किसान के आसपास मंडराते दिखा। उक्त युवक को चिन्हित कर तलाश के लिए टीमें दौड़ाई गईं और कुछ घंटों के अंदर संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है। कुछ और संदेहियों को भी चिन्हित किया गया है।
धान बिक्री की थी रकम
टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि राम भजन पांडेय और प्रसन्ना बाई गर्ग ने सरकारी खरीद में धान बेची थी, जिसके पैसे उनके खातों में आए थे। शुक्रवार को वही रकम बैंक से निकालकर दोनों लोग घर जा रहे थे, तभी यह वारदात हो गई। पूर्व में भी नागौद समेत कई अन्य जगहों पर ऐसे ही कई मामले सामने आ चुके हैं।