नागपुर मेडिकल हास्पिटल के त्वचा रोग विभाग में लगेगी फ्रैक्शनल सीओटू लेजर मशीन

Nagpur News शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) के त्वचा रोग विभाग में जल्द ही फ्रैक्शनल सीओटू लेजर मशीन लगेगी। वित्तीय वर्ष 2025 में इसके लिए 20 लाख रुपए की निधि मिलने की संभावना व्यक्त की गई है। पहले कोरोनाकाल के कारण निधि का अभाव रहा। बाद में जो निधि मिली थी, उसे दूसरे कामों के लिए उपयोग में लिया गया। अब नया प्रस्ताव भेजकर फिर से निधि की मांग की जाने वाली है। इस मशीन के होने से अनेक त्वचा विकार को लेजर प्रक्रिया से दूर किया जाएगा।

2021 में मिली थी मंजूरी : फ्रैक्शनल सीओटू लेजर मशीन खरीदी के लिए 2021 में 15 लाख रुपए की मंजूरी मिली थी। उसकी खरीदी प्रक्रिया पूरी की जाने वाली थी। इस प्रक्रिया को तत्काल पूरा करने के लिए मेडिकल के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने मुंबई का दौरा भी किया था।

यह मशीन जिला नियोजन समिति से प्राप्त निधि से खरीदी जाने वाली थी। बाद में किसी कारणवश मशीन की निधि दूसरे कार्यों के लिए दी गई। तबसे लगातार मशीन के लिए प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार यह मशीन अधिकतम 20 लाख की है। निधि प्राप्त होते ही मशीन की खरीदी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।