
Amrawati News पिछले दिनों अमरावती डिपो की बस सालोरा से अमरावती आ रही बस में एक विद्यार्थी द्वारा दिखाई गई पास पर कंडक्टर को संदेह होनेे पर कंडक्टर ने यह पास अमरावती डिपो में काउंंटर पर दिखाई। जांच में वह नकली पायी गई।
पश्चात एसटी महामंडल की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थियों के पासेस चेकिंग के लिए जब मुहिम छेड़ी गई तब नांदुरा गांव के तीन, आसेगांव पूर्णा का एक और एक छात्रा के पास इस तरह पांच नकली पासेस मिली थी। इसमें तीन विद्यार्थियों ने यह पास किसी शिवदास पवार से खरीदी थी। जबकि छात्रा व आसेगांव पूर्णा के शुभम शिरभाते ने पुसदा निवासी कार्तिक बद्रे के पास से नकली पास ली थी। जांच के बाद यातायात नियंत्रक ने गाडगेनगर थाने में एफआईआर दर्ज किया। केवल एक दिन की जांच में जब पांच पासेस नकली पाई गई तब पुलिस ने इस मामले की जड़ तक पहुंचने का प्रयास किया तो जिले के ग्रामीण क्षेत्र में नकली पासेस बेचनेवाला बड़ा गिरोह हाथ लगने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को अमरावती डिपो की बस एमएच 12-सीयू 6707 यह सालोरा से अमरावती आ रही थी। इस बस पर लतीका साहेबराव महाजन यह कंडक्टर थी। उन्हें कार्तिक नाकाडे नामक छात्र द्वारा दिखाई पास पर संदेह हुआ। यह पास अमरावती डिपो के काउंंटर पर लाई गई। साथ में विद्यार्थी को भी लाया गया। तब यह पास नकली होने की बात स्पष्ट हुई थी। इस बारे में गाडगेनगर थाने में यातायात नियंत्रक प्रगति काले ने शिकायत दर्ज की।
दो दिन शहर के मार्गों पर चली तलाशी मुहिम : 22 अगस्त व 23 अगस्त को अमरावती शहर के मार्ग पर विद्यार्थियों की पासेस जांचने की मुहिम चलाई गई। तब 22 अगस्त को शुभम शिरभाते व 23 अगस्त को सोनल खडसे नामक छात्रा के पास नकली पास मिली। इन दोनों छात्रों की पास जब्त की गई। शुभम शिरभाते ने अपने बयान में बताया कि उसे पुसदा के कार्तिक बद्रे ने यह पास दी और कार्तिक बद्रे का कहना रहा कि आईटीआई में पढ़ने वाले अमन टेकाडे ने उसे यह पास दी।
शिवाजी विद्यालय के विद्यार्थियों की पास की हुई : जांच पश्चात सहायक परिवहन अधीक्षक तेटू ने शिवाजी विद्यालय अमरावती को भेंट देकर कुछ विद्यार्थियों के पासेस की जांच की तब तीन छात्र मंगेश नान्हे, हर्षल नान्हे व तुषार गोटे (तीनों नांदुरा निवासी) के पास नकली पास पाई गई। इन पासेस की जांच की तब तीनों ने शिवदास पवार के पास से पास खरीदी करने की बात कही। पुलिस ने शिवदास पवार की प्राथमिक जांच की और तीनों विद्यार्थियों से नकली पास जब्त की।