
Jabalpur News । बरगी थाना क्षेत्र में ग्राम निगरी के पास रविवार की रात बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई स्काॅर्पियो नहर में गिर गई। कार में 5 लोग सवार थे, जो कि 43 वर्षीय मरीज शोभाराम काछी को लेकर मेडिकल जा रहे थे। हादसे के बाद कार सवार 4 लोग किसी तरह बच गए लेकिन मरीज कार सहित पानी में डूब गया। उसे जब बाहर निकाला गया तो उसकी सांसें थम चुकी थीं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम निगरी गोकला निवासी शोभाराम काछी उम्र 43 वर्ष को पथरी की शिकायत थी। रविवार की रात पेट में दर्द हाेने पर परिजनों ने गांव के गोविंद झारिया की स्काॅर्पियो क्रमांक एमपी 20 सीडी 8163 बुक की और शोभाराम को मेडिकल लेकर रवाना हुए। कार को गोविंद चला रहा था और उसमें शोभाराम की पत्नी अनीता बाई, ससुर किशन लाल व भतीजा दर्पण सवार थे। वहीं पीछे बाइक से शोभाराम का भाई श्रवण आ रहा था। कार जैसे ही निगरी नहर के पास पहुंची तभी सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
दो तैरकर निकले, दो काे बचाया
प्रत्यक्षदर्शी श्रवण ने बताया कि स्काॅर्पियो जहां नहर में गिरी वहां करीब 10 से 12 फीट पानी था और किसी तरह कार चालक गोविंद व भतीजा दर्पण तैरकर किनारे आ गए। वहीं शोभाराम की पत्नी अनीता व ससुर किशन नहर में बह गए थे। उनकाे श्रवण ने एक अन्य युवक की मदद से करीब दो फीट आगे जाकर पकड़ा और नहर से बाहर निकाला।
शहर से बुलाए गए गोताखोर
नहर के पानी में स्काॅर्पियो डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर में पानी निकासी बंद कराई और शहर से गोताखोरों को बुलाया। नहर का जलस्तर कम होने पर गोताखोर नहर में उतरे और कार के अंदर फंसे शोभाराम को मृत अवस्था में बाहर निकाला।
क्रेन की मदद से निकाली स्काॅर्पियो
देर रात हुई घटना के बाद सोमवार की सुबह नहर से स्काॅर्पियो निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई और काफी मशक्कत के बाद उसको नहर से बाहर निकाला गया। वहीं इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने श्रवण व एक अन्य ग्रामीण के बयान के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।