नयागांव में 31 हजार की शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Satna News: कोठी पुलिस ने नयागांव में दबिश देकर 63 लीटर अवैध शराब जब्त करने के साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कायमी की गई है।

थाना प्रभारी मनीष भारद्वाज ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर रविवार रात को आरोपी रामसुंदर पुत्र रामाश्रय कोल 46 वर्ष, के घर पर छापा मारकर तलाशी ली गई तो 9 कार्टून में 63 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब बरामद हो गई, जिसकी कीमत 31 हजार रुपए निकाली गई।

आरोपी रामसुंदर को भी मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ कायमी कर सोमवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।