
Panna News: वर्तमान समय में शादी विवाह का सीजन चल रहा है जिसमें डीजे नगर की सडकों पर बजाये जा रहे हैं परन्तु अजयगढ नगर में कुछ अलग तरीके से डीजे तेज ध्वनि के साथ बजाये जा रहे हैं। जहां पर शादी विवाह होना चाहिए वहां तो बजा ही रहे परन्तुु बिना किसी कार्य के भी सडकों पर डीजे को तेज ध्वनि के साथ बजाया जा रहा है। जिससे बुर्जगों एवं बच्चों की पढाई बाधित हो रही है। डीजे संचालकों को किसी भी प्रकार का कोई भय नही है और चाहे जहां डीजे का वाहन खडाकर डीजे तेज गाति से बजाने लगते हैं। पुलिस व प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।
यह भी पढ़े –सिद्धचक्र महामंडल विधान में आठवें दिन चढ़ाए गए १०२४ अध्र्य, महामंडल विधान का आयोजन हुआ पूर्ण