
Shahdol News: नगर पालिका सीएमओ ने कहा- उच्चाधिकारियों को भेज रहे जानकारी भाजपा पार्षद उठा चुके हैं नपा की कार्रवाई पर सवाल शहडोल शहर में पैर पसार रहे अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई को लेकर नगर पालिका के भाजपा पार्षदों द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद अब नगर पालिका के अधिकारी एक्शन मोड पर हैं।
सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि शहर में अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई कलेक्टर के निर्देशन पर होना है। नगर पालिका द्वारा समय-समय पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया है। इस मामले में अब एक बार फिर से स्मरण पत्र भेजकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बतादें कि नगर पालिका के भाजपा पार्षद शक्ति लक्षकार, प्रकाश नारायण शुक्ला, राकेश सोनी, श्रद्धा नीलेश निगम शहर में नागरिक हितों की अनदेखी का मुद्दा उठा चुके हैं। पार्षदों ने कहा कि शहर में अवैध कॉलोनी निर्माण मामले में नगर पालिका के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे मनमाने निर्माण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।