
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते साल सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। वहीं अब नया साल भी फिल्म लवर्स के लिए बेहद ही धमाकेदार होने वाला है। नए साल का अगाज हो चुका है। कई मोस्ट अवेटेड और बिग बजट फिल्में नए साल के पहले महीने में रिलीज होने जा रही हैं। राम चरण की फिल्म गेम चेंजर से लेकर कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी तक कई फिल्में रिलीज होने जा रही है। फैंस को इन फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं अब देखना दिलचस्प होगी ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है।
फिल्म गेम चेंजर
इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक राम चरण की फिल्म गेम चेंजर है। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में राम डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म में कियारा लीड रोल में नजर आने वाली है। फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है वहीं फिल्म का ट्रेलर कल 2 जनवरी के रिलीज किया जाएगा। फिल्म में राम चरण और कियारा के अलावा अंजलि, एस जे सूर्या, श्रीकांत, जयराम, सुनील, समुथिरकानी और नास्सर जैसे कलाकार नजर आएंगे।

फिल्म फतेह
फिल्म फतेह 10 जनवरी 2025 रामचरण की फिल्म गेंम चेंजर के साथ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज लीड रोल में नजर आएंगे। फतेह एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म से सोनू सूद पहली बार डायरेक्शन में हाथ आजमा रहे हैं। फिल्म में सोनू और जैकलीन के अलावा शिव ज्योति राजपूत और नसीरुद्दीन शाह भी लीड रोल में नजर आएंगे।

फिल्म इमरजेंसी
कंगना रनौत के डायरेक्शन में बनी फिल्म, इमरजेंसी एक ऐतिहासिक ड्रामा है। इस फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो सकती है।

फिल्म आजाद
फिल्म आजाद इस नए साल में 17 जनवरी 2025 को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में पहली बार रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी एक्टिंग करती नजर आएंगी। वहीं यह फिल्म अजय के भतीजे अमन देवगन की भी डेब्यू फिल्म है।

फिल्म स्काई फोर्स
फिल्म स्काई फोर्स एक अपकमिंग एक्शन फिल्म है, जिसका डायरेक्शन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मिलकर किया है। फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज के तहत ज्योति देशपांडे ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, निमरत कौर, सारा अली खान और वीर पहाड़िया लीज रोल में नजर आएंगे। स्काई फोर्स 24 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज होगी।