“धुंध की वजह से नहीं समझ आ रही थी गेंद” इस बल्लेबाज ने पहले टी-20 में हार का दिया हैरान कर देने वाला कारण

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लिश टीम ने हार के बाद इसकी अजीबोगरीब वजह बताई है। दरअसल, टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले मैच में हार का कारण पूछे जाने पर बताया कि मैदान में धुंध होने की वजह से बल्लेबाजों को खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से वह बड़े स्कोर तक पहुंचने में असफल रहे। हालांकि, उन्होंने उम्मीद की है कि अगले मैच में उन्हें इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। और वह इस मुकाबले में जीत के साथ सीरीज में बराबरी करने की पूरी कोशिश करेंगे। 

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 से पहले शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम बिलकुल भी दबाव में नहीं हैं। भारत एक बहुत अच्छी टीम है इसलिए हम जानते थे कि वे हमें कड़ी टक्कर देंगे और हां, उन्होंने शानदार खेल दिखाया। चक्रवर्ती एक असाधारण रूप से अच्छे गेंदबाज हैं। लेकिन पिछली रात धुंध के कारण समझना मुश्किल था, उम्मीद है कि यहां हवा थोड़ी साफ होगी और हम गेंद को थोड़ा आसानी से देख पाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “हमें बस दबाव बनाए रखने की जरूरत है, वही संदेश जो बैज (ब्रेंडन मैकुलम) हर समय देते रहे हैं। हमें उनके गेंदबाजों पर दबाव बनाने और उनकी पारी के दौरान विकेट लेने की कोशिश करनी होगी। आपको हमेशा थोड़ा और बेहतर करने की जरूरत होती है।”

प्रेस को संबोधित करने के दौरान ब्रूक ने कप्तान जोस बटलर की शानदार पारी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “हां, उन्हें निश्चित रूप से भारत में खेलने का काफी अनुभव है। उन्होंने आईपीएल में और जब भी वह इंग्लैंड के लिए यहां खेले हैं तो शानदार प्रदर्शन किया है।” उन्होंने आगे कहा, “इसलिए उन्हें मैदान पर उतरते और रन बनाते देखकर काफी अच्छा लगता है। उन्हें दूसरे छोर से थोड़ी देर तक देखना सुखद था।” बता दें, पहले टी-20 में कप्तान जोस बटलर ने टीम के लिए 68 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। इनके अलावा टीम का कोई दूसरा बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा तक नहीं छू सका था।