धाराप्रवाह बल्लेबाजी के बदौलत कैरी ने गिलक्रिस्ट को इस मामले में छोड़ा पीछे, इसके अलावा डिविलियर्स की एक खास सूची में भी बनाई जगह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 156 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट को एक खास मामले में पछाड़ते हुए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, बतौर विकेटकीपर एशियाई धरती पर कैरी के पहले एडम गिलक्रिस्ट ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। लेकिन गॉल में इस शानदार पारी के बाद कैरी ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

बता दें, एडम गिलक्रिस्ट ने बतौर विकेटकीपर अपने करियर के दौरान एशिया में 144 रन बनाए थे जो कि उन्होंने संयोगवश श्रीलंका के खिलाफ ही मैच में लगाए थे। लेकिन अब कैरी ने उन्हें पछाड़ दिया है। वहीं, कैरी श्रीलंका में सबसे ज्यादा रनों  की पारी खेलने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह श्रीलंका में 150 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले गैर-एशियाई विकेटकीपर-बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (164) और न्यूजीलैंड के वॉरेन लीज (152) का नाम शामिल है।

मैच की बात करें तो, दूसरे दिन के अंत तक टीम ने अपनी स्थिती मजबूत कर ली थी। पहली पारी के दौरान टीम को शुरुआती झटके लगे थे। लेकिन एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ की धाराप्रवाह बल्लेबाजी के बदौलत टीम ने पहली पारी में मेजबान टीम पर 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। दोनों खिलाड़ियों ने स्पिनरों के खिलाफ अपने पैरों का अच्छा इस्तेमाल किया और ढीली गेंदों कमाल के शॉट्स लगाएं। 

हालांकि, कैरी और स्मिथ के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का निचला क्रम अपनी मजबूत नींव का फायदा उठाने में विफल रहा। मेहमान टीम आखिरकार 414 रन पर ऑल आउट हो गई थी। वहीं, दिन के अंत तक मेजबान श्रीलंका ने 211 रनों के स्कोर पर ही 8 विकेट गंवा दिए हैं।