धारदार हथियार से गला काटकर सोते समय अधेड़ की निर्मम हत्या, धरमपुर थाना क्षेत्र की रमजूपुर गांव की घटना

Panna News: पन्ना जिले के धरमपुर थाना मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर रमजूपुर गांव में बीती रात्रि सोते समय एक अधेड़ की धारदार हथियार से गर्दन काटकर निर्मम हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांव में सनसनी फैल गई वहीं परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त विवरण के अनुसार रमजूपुर गांव के समीप जंगल किनारे बसे डेरा में रहने वाले लब्भू यादव का ५० वर्षीय पुत्र रामकेश यादव पनारी के जंगल में रहकर बकरियां चराने का कार्य करता था तथा एक सप्ताह पहले ही नवरात्रि पर्व पर वह बकरियां लेकर अपने घर आया हुआ था। गत ०८ अप्रैल की रात्रि १० बजे वह रोज की तरह खाना खाकर घर के पास स्थित मैदान में अपनी चारपाई पर सो गया। मृतक की ३० वर्षीय इकलौती पुत्री श्रीमती रामबाई उर्फ कल्ली के अनुसार ०८-०९ अप्रैल की दरम्यानी रात्रि १२ बजे वह पुत्र तथा अपने चाची के साथ जंगल में महुआ बीनने गई थी। सुबह ०४ बजे जैसी वह जंगल से वापिस लौटी तो देखा कि पिता रामकेश की चारपाई के नीचे भारी मात्रा में खून पडा हुआ है तत्पश्चात परिजनों को बुलाकर देखा तो धारदार हथियार से गर्दन कटी हुई थी तथा उसकी मौत हो चुकी थी।

परिजनों द्वारा अल सुबह ही धरमपुर थाना पहुंचकर घटना की सूचना दी गई जिस पर धरमपुर थाना प्रभारी बलवीर सिंह वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए तत्काल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। इस निर्मम हत्याकाण्ड की खबर पाते ही अजयगढ एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया तथा जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम भी डॉग के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई। टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के पश्चात वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित करते हुए फिंगर प्रिंट भी लिए गए। वहीं पुलिस अधिकारियों द्वारा परिजनों व आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। बता दें कि मृतक रामकेश के एक मात्र संतान के रूप में शादीशुदा पुत्री है जो पति से अनबन के चलते गत चार वर्ष से मायके में ही अपने पिता के साथ रह रही थी फिलहाल थाना पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही उपरांत मृतक के शव का पीएम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा हत्या का मामला दर्ज करते हुए थाना पुलिस अज्ञात हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है।

इनका कहना है

इस हत्याकाण्ड के खुलासे के लिए पुलिस टीम जांच में लगी हुई है एक-दो दिन में घटना का पर्दाफाश हो जायेगा।

राजीव सिंह भदेारिया, एसडीओपी अजयगढ

संदिग्ध लोगो के काल डिटेल्स प्राप्त कर जांच की जा रही है तथा परिजनो व करीबो लोगो से पूंछताछ की जा रही है शीघ्र ही हत्याकाण्ड के खुलासे की उम्मीद है।

बलवीर सिंह

थाना प्रभारी धरमपुर