धान खरीदी के लिए ऑनलाइन पंजीयन की बढ़ी 15 जनवरी तक मियाद

Bhandara News खरीफ पणन सीजन 2024-25 में धान खरीदी के लिए किसानों से ऑनलाइन पंजीयन के लिए 15 जनवरी 2025 तक मियाद बढ़ाई गई है। इसके पहले धान खरीदी के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने के लिए 31 दिसंबर तक समय सीमा तय की गई थी। किंतु कुछ किसान पंजीयन के अभाव से वंचित होने से सरकार की ओर से ऑनलाइन किसान पंजीयन के लिए 15 जनवरी 2025 तक अवधि बढ़ाई गई है। यह अवधि अंतिम होगी। इस लिए 15 जनवरी 2025 तक किसान धान खरीदी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करें। पंजीयन करते समय किसानों को ऑनलाइन 7/12, फसल पेरा पंजीयन, आधारकार्ड, चालू बैंक खाता जरूरी है। अपने नजदीकी खरीदी केंद्र पर किसानों को पंजीयन कराने का आह्वान जिला पणन अधिकारी सुधीर पाटील ने किया है।

20 जनवरी तक “स्वच्छ मेरा आंगन’ अभियान :  जिले में 1 से 20 जनवरी तक स्वच्छता से संबंधित आदतों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पारिवारिक स्तर पर निजि शौचालय और घरों से निकलने वाले गंदे पानी का प्रबंधन कानेवाले परिवारो को सम्मनित किया जाएगा। ग्रामीणों, परिवार के सदस्यों को अपने घरों में उनके जैसी व्यक्तिगत स्वच्छता सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लिए 2025 की अवधि तक स्वच्छ ‘स्वच्छ मेरा आंगन’ अभियान लागू किया जा रहा है। भंडारा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर एम कुर्ताकोटी ने इस अभियान को जिले में प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने का आह्वान किया है। स्वच्छ भारत मिशन के चरण 2 के तहत, घरेलू स्तर पर शौचालयों का जल प्रबंधन शोष गड्ढे, रिसाव गड्ढे, खाद गड्ढे या घरेलू खाद का उपयोग करके करने वाले परिवारों को उनके उदाहरण का अनुसरण करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। रख-रखाव के लिए परिवार द्वारा पहल करना, घरेलू स्तर पर कचरे की छंटाई करना, घरेलू स्तर पर सूखे और गीले कूड़ेदान में छांटना ऐसी गतिविधियों का इसमे समावेश होगा।

अभियान की जानकारी गांव में नोटिस बोर्ड पर लगाकर ग्रामीणों को दी जाए। इसके बाद 1 से 20 जनवरी तक यह अभियान चलाया जाना है। सर्वोत्तम प्रबंधन करनेवाले परिवार को 26 जनवरी 2025 को ग्राम सभा में सरपंच एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पहार से सम्मानित करेंगे। जायेगा। ‘स्वच्छ मेरा आंगन’ अभियान का कार्यान्वयन उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी माणिक चव्हाण के नेतृत्व में किया गया है और सभी पंचायत समिति स्तरों पर गुट विकास अधिकारी को पत्र भेजे गए है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर कुर्ताकोटी ने ग्राम स्तर पर स्वच्छ मी आंगन अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन करने का आह़वान किया है।