धर्मान्तरण: दो सौ ग्रामीण जुटे, पुलिस ने दी दबिश

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

chhindwara News.। पुलिस चौकी देलाखारी अंतर्गत चटनी गांव में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी थी। यहां पूजन और भोजन कार्यक्रम के दौरान लगभग 2०० ग्रामीण मौजूद थे। हिन्दूवादी संगठन की ओर से आरएसएस की विभाग संयोजिका किरण शर्मा के आरोप है कि धर्मांतरण के लिए लोगों को एकत्रित किया गया था। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर मामले की शिकायत एसपी से की जाएगी।

देलाखारी चौकी प्रभारी मयंक उइके ने बताया कि क्रिसमस की रात इस गांव में छिंदवाड़ा और जामई के मसीह समाज के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि गांव में यादव परिवार ने बेटे के जन्मदिन पर भोजन कार्यक्रम रखा था। रात 12 बजे तक जन्मदिन कार्यक्रम चला। हिन्दुवादी संगठन के पदाधिकारी स्थानीय पुलिस को सूचित कर देर रात चटनी गांव पहुंचे थे। सूचना मिलने पर चटनी पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ की है। कुछ लोगों ने बताया कि वे चंगाई सभा में आए थे, तो कुछ ने बताया कि वे जन्मदिन मनाने आए है।

कार्रवाई के दौरान यह थे मौजूद :

चटनी गांव में कार्रवाई के दौरान तामिया टीआई विजय सिंह ठाकुर, देलाखारी चौकी प्रभारी मयंक उइके समेत पुलिस बल मौजूद था। इसके अलावा आरएसएस की छिंदवाड़ा विभाग संयोजिका किरण शर्मा, हिन्दू जागरण मंच के चंद्रशेखर, किरण वाजपेयी, स्वाति सूर्यवंशी, सोनू त्रिवेदी शामिल रहे।