
Jabalpur News । कैन्ट थाना क्षेत्र स्थित शिवाजी मैदान के पास सोमवार की रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक 17 वर्षीय किशोर भी शामिल है। इन्होंने धक्का लगने के बाद हुए विवाद के चलते हत्या करना कबूल किया है।
गौरतलब है कि बरगी थाना क्षेत्र के ग्राम सगड़ा झपनी निवासी 28 वर्षीय पप्पू उर्फ नंदलाल लोधी प्लम्बर का कार्य करता था। बीती शाम वह अपने कुछ दोस्तों के साथ सामान खरीदने के लिए बाइक से सदर आया हुआ था। रात करीब 9 बजे वह एक शराब दुकान के सामने खड़ा हुआ था, तभी वहां पहंुचे कुछ युवकों से नंदलाल का विवाद हो गया, जिसके चलते उक्त युवकों ने मारपीट कर चाकू से नंदलाल पर हमला कर दिया। वह गंभीर चोटें लगने से जमीन पर गिर पड़ा। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहंुची पुलिस ने उसे विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर बनी रहने पर नंदलाल को मेडिकल रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज एवं प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के अाधार पर देर रात पटेल मोहल्ला रामपुर निवासी 24 वर्षीय अंशुल बावरिया एवं 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन दोनों ने धक्का लगने के विवाद पर हत्या करने की जानकारी दी।