दो युवकों पर चाकू से हमला, एक की हालत गंभीर

Satna News: अमरपाटन कस्बे के बरहा टोला में डीजे पर नाचने के दौरान हुए विवाद में आधा दर्जन लोगों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिस पर एक युवक को गंभीर हालत में रीवा रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को विशाल पुत्र लालू चौधरी 20 वर्ष, के पड़ोस में बरहों कार्यक्रम चल रहा था, जहां आए लोग डीजे की धुन पर नाचते-नाचते आपस में ही झगडऩे लगे। इसी दौरान विशाल और कुलदीप पुत्र दीपक चौधरी 20 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती, वहां से गुजर रहे थे, जिनको आरोपियों ने घेर लिया और गाली-गलौज, मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक रीवा रेफर

हल्ला-गुहार होने पर पीड़ितों के परिजनों ने बीच-बचाव किया और उन्हें सिविल अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद कुलदीप को रीवा रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन इलाज के बाद अपराध दर्ज करने की बात कहते हुए शिकायत करने वालों को लौटा दिया गया।