
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में दो दिवसीय ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025′(Global Investors Summit 2025) का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को भोपाल स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में किया था। वहीं इसका समापन आज 25 फरवरी को होगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इसके लिए वे भोपाल पहुंच गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्टेट हैंगर पर पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत। शाह कुछ ही देर में समिट को संबोधित करेंगे।