देवेंद्र फडणवीस संभालेंगे CM की कमान, अजित पवार और एकनाथ शिंदे लेंगे डिप्टी सीएम पद की शपथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में आज शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, एनसीपी नेता अजित पवार और शिवेसना नेता एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके अलावा मंत्री पद की शपथ के लिए किसी भी नेता का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। 

शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। यह कार्यक्रम मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले हैं। शपथ ग्रहण समारोह शाम 5 बजे शुरू होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा एनडीए शासित राज्यों के 19 मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इसके अलावा बीजेपी इस कार्यक्रम के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेगी। इस मौके पर 40,000 से अधिक लोग उपस्थिति रहेंगे।

बता दें कि, 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए। जिसमें महायुति को प्रचंड बहुमत मिला। इसके बाद महाराष्ट्र की सियासत में सीएम फेस को लेकर एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच रेस देखने को मिली। जिसके बाद बुधवार को साफ हो पाया कि देवेंद्र फडणवीस सीएम बनने वाले हैं। वहीं, अजित दादा और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद के लिए राजी हो गए हैं। 

राजनीतिक समीकरण चर्चा में

सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी से 21, शिवसेना से 12 और अजित पवार की पार्टी से 10 मंत्री बनाए जा सकते हैं। अजित पवार की पार्टी से खुद अजित पवार, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और अदिति तटकरे का नाम मंत्री पद के लिए तय माना जा रहा है। वहीं, बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई बीजेपी चीफ आशीष शेलार और महिला मंत्री के लिए पंकजा मुंडे का नाम तय माना जा रहा है।

23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए। जिसमें सत्तारूढ़ महायुति ने शानदार जीत हासिल की। राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति ने 230 सीटों पर जीत हासिल की। इस चुनाव में महायुति की ओर से बीजेपी को 132, एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को 57 और अजित पवार गुट वाली एनसीपी को 41 सीटें मिली। वहीं, विपक्षी गठबंधन एमवीए में शामिल शिवसेना-यूबीटी ने 20, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार गुट की एनसीपी-एसपी ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है।