
डिजिटल डेस्क, आगरा। यूपी के आगरा में सोमवार को सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक उड़ने के दौरान ही एयरक्राफ्ट में आग लग गई थी। देखते ही देखते हवा में उड़ रहा विमान आग का गोला बन गया और खेत में जाकर गिर गया। विमान कागारौल के सोंगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा है।
गनीमत रही कि हादसे के समय विमान में दो ही पायलट थे। उन्होंने आग लगने से कुछ समय पहले ही विमान से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों पायलट इंजेक्ट हो गए।