
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शानदार जीत के साथ सीरीज का आगाज करने के बाद टीम इंडिया अब शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे टी-20 के लिए जोरो शोरों से मेहनत में जुटी हुई है। लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर ऐसी जिसे सुनकर लाखों भारतीय टीम के फैंस के दिल टूट जाए। दरअसल, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बीते बुधवार को अपने बल्ले से इंग्लिश गेंदबाजों की धुलाई करने वाला बैट्समैन अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं। जिसके चलते कहा जा रहा है कि चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 में वह नहीं दिखाई देने वाले हैं।
दरअसल, न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले के पहले कैच प्रैक्टिस करने के दौरान अभिषेक का पैर मुड़ गया था। िजसके बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम की ओर जाते देखा गया था। इस दौरान वह लड़खड़ा कर चल रहे थे। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इसके बाद अभिषेक दोबारा नेट्स पर नहीं लौटे। वहीं, चोट की वजह से उन्हें तकरीबन आधे घंटे तक फिजियोथेरेपिस्ट के साथ बैठना पड़ा था।
बता दें, सीरीज के पहले मुकाबले में अभिषेक की 34 गेंदों में 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन उनके चोट की खबर दूसरे मैच में भारत की मुश्किलें बढ़ा सकता है। बताते चलें, दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के अगले मैच में होने पर ससपेंस अब भी बरकार है। और इसी बीच अभिषेक से जुड़ी ऐसी खबर मैच के पहले भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा सकता है। बताया जा रहा है कि अगर अगले मैच में अभिषेक नहीं रहते हैं तो उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। हालांकि, अभिषेक की चोट को लेकर बीसीसीआई की ओर से अब तक कोई आधिकारीक जानकारी सामने नहीं आई है।