दूसरी पारी की हुई शुरुआत, भारत के सामने 152 रनों का टारगेट

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस टी-20 विश्व कप के 18वें मुकाबले में आज यानी रविवार 13 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है। विश्व कप के इस मैच की मेजबानी शारजाह क्रिकेट स्टेडियम कर रहा है। आज का मुकाबला दोनों टीमों का वर्ल्ड कप के लीग स्टेज का चौथा और आखिरी मैच है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह और भी मजबूत करना चाहेगी। बता दें, विमेंस टी-20 विश्व कप में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है। 5-5 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत ग्रुप-ए का हिस्सा है। पॉइंट्स टेबल की ओर देखें तो, ऑस्ट्रेलिया इसके पहले स्थान पर है। वहीं, भारत दूसरे पायदान पर काबिज है। 

शारजाह में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले पहली पारी खत्म हो चुकी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 151 रन बनाए।