
Amravati News जिला ग्रामीण पुलिस के अपराध शाखा ने दिल्ली से अकोला में बड़ी मात्रा में होनेवाले गुटखा तस्करी का पर्दाफाश करते हुए 15 अप्रैल की रात तलेगांव से तिवसा हाईवे पर वरखेड़ गांव के पास एक कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली। कंटेनर में प्रतिबंधित गुटखे के 100 बोरे थे जो जब्त किए गए। जब्त गुटखे की कीमत 30 लाख 60 हजार रुपए बताई गई है।
जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने अमरावती जिले में गुटखा तस्करी करनेवालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी बीच ग्रामीण पुलिस के अपराध शाखा को खबर मिली कि नागपुर से अमरावती होते हुए अकोला की ओर एक कंटेनर में बड़ी मात्रा में गुटखा ले जाया जा रहा है। पुलिस ने तलेगांव से तिवसा हाईवे पर वरखेड गांव के पास आरजे 11-जीसी 0352 नंबर का कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली। जिसमे सुगंधित तंबाकू और बीएचआर कंपनी के गुटखे के 100 बोरे जब्त किए। कंटेनर व गुटखा इस तरह कुल 71 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त किया गया।
पुलिस ने कंटेनर चालक गुलाब सरमन अहेरवाल (44, गोना, तहसील पाली, ललितपुर, उत्तर प्रदेश) के खिलाफ धारा 123, 223, 274, 275, 3 (5) व सह कलम 59 के तहत मामला दर्ज किया है। जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के पीआई किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई सागर हटवार, मुलचंद भांबुरकर, पुलिसकर्मी बलवंत दाभणे, रवींद्र बावने, भूषण पेठे, मंगेश लकडे, सचिन मसांगे, संजय प्रधान आदि ने यह कार्रवाई की।