दिल्ली में महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपए हर माह, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

New Delhi News. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। चुनाव के दौरान किए वादे को पूरा करते हुए कैबिनेट की बैठक में महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी है। दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद गरीब महिलाओं को 2,500 रुपए प्रति माह मिलने की राह तैयार हो गई है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसका ऐलान किया। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित रहे। इससे पहले कैबिनेट की बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रेखा गुप्ता ने बताया कि महिला समृद्धि योजना के लिए बजट में 5100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि महिला दिवस के अवसर का सदुपयोग करते हुए दिल्ली चुनाव में भाजपा के संकल्प पत्र में बहनों से जो वादा किया उस पर मुहर लगा दी गई।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समिति का गठन

महिला समृद्धि योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति में मंत्री प्रवेश वर्मा, आशीष सूद और कपिल मिश्रा को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। योजना को लागू करने के लिए जल्द ही एक पोर्टल तैयार होगा जिसे माध्यम से पंजीकरण काम शुरू होगा। समिति इस योजना के नियम और शर्तों पर चर्चा कर योजना को जमीन पर उतारने का काम करेगी।