दिल्ली में डिप्टी स्पीकर पद को लेकर हो गया फैसला, अब कल सीएम रेखा गुप्ता विधानसभा में रखेंगी नाम का प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर होंगे। इसे लेकर गुरुवार के दिन रेखा गुप्ता विधासनभा में प्रस्ताव पेश करेंगी। इससे पहले सोमवार को बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा स्पीकर के तौर पर चुना गया था। इसके बाद डिप्टी स्पीकर को लेकर अटकलें तेज हो गईं। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह बिष्ट के नाम पर बीजेपी ने मुहर लगाई है। 

बता दें कि, 21 फरवरी को जब मोहन सिंह बिष्ट से डिप्टी सीएम बनाने जाने को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि अभी पार्टी ने आधिकारिक तौर पर मुझे नहीं बताया है, जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसको पूरा करेंगे। पार्टी का जो भी आदेश होगा वह सर माथे पर है। 

मोहन सिंह बिष्ट का राजनीतिक करियर

बीजेपी नेता मोहन सिंह बिष्ट पार्टी के कद्दावर नेता हैं। साल 2020 में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की लहर में बिष्ट अपनी सीट बचाने में कामयाब हुए थे। साल 1998 वह पहली बार करावल नगर से चुनाव जीत कर विधायक बने थे। इसके बाद वह 2003, 2008, 2013 और 2020 भी करावल नगर सीट से जीत हासिल की। इस बार के चुनाव में बीजेपी ने उन्हें मुस्तफाबाद से उम्मीदवार बनाया था। जिसके लेकर बिष्ट ने नाराजगी जताई थी। 

इस बार के चुनाव में बीजेपी ने कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया था। मिश्रा इस सीट पर जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद मिश्रा को कैबिनेट में जगह मिली। बता दें कि, कपिल मिश्रा आप के टिकट पर करावल नगर सीट से चुनाव लड़ा था। तब उन्होंने बीजेपी नेता मोहन सिंह बिष्ट को चुनाव हराया था। हालांकि, इसके बाद कपिल मिश्रा बीजेपी में शामिल हो गए। 

मुस्तफाबाद सीट से शानदार जीत हासिल की मोहन बिष्ट ने 

मुस्तफाबाद सीट से मोहन सिंह बिष्ट को 85,215 वोट मिले। यहां आप नेता आदिल अहमद खान को 67,637, एआईएमआईएम के ताहिर हुसैन को 33,474 और कांग्रेस के अली मेहंदी को 11,763 वोट मिले। जिसके चलते मोहन सिंह बिष्ट ने 17,578 से जीत हासिल की।