दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल ने दिल्ली में किया फ्लैग मार्च, 5 फरवरी को राज्य में है चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कमला नगर मार्केट इलाके में फ्लैग मार्च किया। DCP सेंट्रल एम. हर्षवर्धन ने कहा- चुनाव से पहले आखिरी 48 घंटों में, हम चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों को लागू कर रहे हैं। इलाके में मार्च किया जा रहा है। हमने संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी है। हमने जिला और केंद्रीय स्तर पर सोशल मीडिया निगरानी टीमें बनाई हैं। 

दिल्ली में आज (3 फरवरी) शाम चुनाव प्रचार थम गया। अब 5 फरवरी को राज्य में वोटिंग होगी। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। बीते दो महीने से राज्य में चुनाव प्रचार को लेकर सियासत गर्म देखने को मिली। अब मंगलवार को आम आदमी अपने प्रत्याशी का सही चयन करने के लिए फैसला करेंगे। जिसके बाद 5 फरवरी को वह मतदान करेंगे। 

राज्य में सियासत गर्म

दिल्ली में 70 विधानसभा सीट है। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। मामला त्रिकोणीय भी है, ऐसे में तीनों पार्टी लगातार अपनी चुनावी तैयारी में जुटी है। राज्य में बीते दस साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में आप के खिलाफ तैयार हुए एंटी इनकंबेंसी का फायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उठाना चाहती है। हालांकि, इस चुनावी रणनीति में जनता के किस साथ रहती है, यह 8 फरवरी को साफ हो जाएगा।