
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के बाद बिहार और बांग्लादेश में धरती कांपी। भारत में दिल्ली के बाद बिहार के सीवान में भूकंप के झटके महसूस हुए है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 बताई है। भूकंप से सीवान के लोग दहशत में आ गए। लोग अपने-अपने घरों से निकलकर खुले में आ गए। लोगों ने एक परिवार से दूसरे परिवार को अलर्ट किया। तीनों जगह महसूस किए भूकंप के झटकों से किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
आपको बता दें इससे पहले सुबह तड़के दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। रिक्टर स्केल पर दिल्ली में भूकंप की तीव्रता भी 4.0 मापी गई। इसका केंद्र दिल्ली के पास ही धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था।
आपको बता दें दिल्ली में भूकंप के झटके सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर महसूस हुए, उसके ढ़ाई घंटे बाद सीवान में 8 बजकर 2 मिनट और बांग्लदेश में 8 बजकर 54 मिनट धरती कांपी। दिल्ली और बिहार में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी जबकि बांग्लादेश में भूकंप की तीव्रता 3.5 थी। बांग्लादेश में भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। एनसीएस के मुताबिक बांग्लादेश में आए भूकंप का अक्षांश 24.86 और देशांतर 91.94 था।
इसे लकेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील करते हैं। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।