
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में ढाई दशक बाद बनने जा रही बीजेपी सरकार में कोई भी मुस्लिम मंत्री नहीं होगा। इससे पहले कांग्रेस की 15 साल और आप की 11 साल की सरकार में मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं को साधने के लिए कोई ना कोई मंत्री मुस्लिम होता था। कांग्रेस और आप ने अपने मंत्री मंडल में एक मंत्री मुस्लिम बनाया गया। कांग्रेस सरकार में हारून यूसुफ और आप सरकार में इमरान हुसैन मुस्लिम मंत्री बने।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी 22 या 23 फरवरी को शपथ ले सकती है। बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह राम लीला मैदान में होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता समारोह में मौजूद रह सकते हैं।
दिल्ली सरकार में कोई मुस्लिम मंत्री नहीं होगा। जबकि दिल्ली चुनाव में मुस्लिमों का बढ़ी भूमिका होती है। 27 साल बाद एक बार फिर से दिल्ली सरकार में मुस्लिम समुदाय से कोई मंत्री नहीं रहेगा। 1993 में बीजेपी 49 सीटों के साथ जीतकर सत्ता में आई, साल 1998 के बाद भाजपा की सरकार सत्ता से चली गई।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में बीजेपी ने 48 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल किया है। बीजेपी की दिल्ली में सरकार बनेगी। आपको बता दें बीजेपी 48 नवनिर्वाचित विधायकों में कोई भी विधायक मुस्लिम नहीं है। ऐसे में सरकार में एक भी मंत्री मुस्लिम मंत्री नहीं बन सकता। इससे पहले बीजेपी सरकार ने साल 1993 से 1998 की सरकार में पंजाबी या सिख समुदाय से जीत कर आए विधायक को मंत्री बनाया था।