दिनदहाड़े रांची में बीजेपी नेता अनिल महतो की गोली मारकर करी हत्या, गोलीबारी से आसपास के लोगों में दहशत!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व जिला परिषद के सदस्य और बीजेपी नेता की राजधानी रांची में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर को कांके चौक के पास चाय की दुकान पर खड़े थे उस समय ही उनपर फायरिंग की गई थी। फायरिंग में बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई थी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर पोस्ट लिखकर जानकारी दी है। 

बाबूलाल मरांडी ने क्या लिखा?

बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘भाजपा रांची ग्रामीण जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर जी को अपराधियों की तरफ से गोली मारे जाने की सूचना से स्तब्ध हूं।’

बाबूलाल ने साधा हेमंत सोरेन पर निशाना

बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंतर सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ‘अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं। प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जहां न जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक। पुलिस के आफिसर्स जब जमीन का धंधा करेंगे और करवायेंगे , जमीन दलालों को संरक्षण देंगे तो ऐसी घटनाएं तो होंगी ही। इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंतर सोरेन को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।’

बीजेपी के कार्यकारिणी सदस्य दीपक प्रकाश का बयान 

बीजेपी के कार्यकारिणी सदस्य दीपक प्रकाश का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, ‘झारखंड में जंगलराज पूरी तरह से कायम हो चुका है। आज बीजेपी नेता और रांची ग्रामीण जिले के महामंत्री अनिल टाइगर को अपराधियों द्वारा दिन-दहाड़े गोली मारे जाने की घटना अत्यंत ही गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे साफ होता है कि हेमंत सरकार ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हैं।’