
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अजय देवगन फिल्म रेड 2 को लेकर चर्चा में हैं। बीतें दिनों फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें अजय देवगन के अपोजिट रितेश देशमुख नजर आए थे। फिल्म रेड 2 साल 2018 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म रेड का सीक्वल है। इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था। अब अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापस लौट आए हैं। मेकर्स ने फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। जिसनें दादा भाई के लिए चक्रव्यूह की रचना कर रहे अजय देवगन खुद चक्रव्यूह में फंसते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है।
ट्रेलर में दिखीं वाणी कपूर और तमन्ना भाटिया
फिल्म के ट्रेलर में वाणी कपूर अजय देवगन की पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं, जिनकी एक बेटी भी हैं और इस बार फिर ईमानदारी के चलते अजय का ट्रांसफर हो गया है, जिसके बाद वह दूसरे शहर जाकर एक और रेड करने निकल पड़ते हैं। वहीं, ट्रेलर में कुछ सेकंड के लिए तमन्ना भाटिया के डांस नंबर की झलक भी दिखाई गई। जिसमें फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत एक शानदार सीन के साथ होती है जहां अजय देवगन हवेली के बाहर खड़े गेट खोलने के लिए कहते हैं। ये रितेश देशमुख की हवेली है। रितेश की मां पूछती हैं कि ये कौन हैं तो रितेश उन्हें याद दिलाते हैं कि सात साल पहले ताऊ जी (सौरभ शुक्ला) के घर पर जिसने रेड की थी, ये वो ऑफिसर है। इसके बाद रितेश और अजय के बीच चाल चलने का सिलसिला शुरू होता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अजय, रितेश के चक्रव्यूह में फंस गए हैं, लेकिन वह हार नहीं मानते और अपनी 75वीं रेड को पूरी करने के लिए राजनेताओं से लोहा लेते हैं। वहीं रेड के दौरान अजय को हवेली के कुछ नहीं मिलता। वहीं, अंत में अजय कहते नजर आते हैं कि वह अब चक्रव्यूह रचेंगे, वह खुद पूरी महाभारत हैं। राज कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।