
Chhindwara:शहर के संतोषी माता वार्ड में एक मकान में 10 वीं की छात्रा ने घर में आत्महत्या की । छात्रा का शव उसी के घर के एक रूम में फांसी के फंदे पर बुधवार की रात सात बजे लटका मिला। मृतक बालिका का नाम अनुप्रिया पिता मारुति कोरडे है। जिसकी उम्र 16 साल है। जो पांढुर्णा की आरडी स्कूल में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत थी।
मृतक के पिता मारुति कोरडे ने बताया कि घर में भाई बहन रहकर पढ़ाई करते थे। ओर माता पिता उनके गृह ग्राम बिरौलीपार रहते थे। इस मामले में मृतक छात्रा के भाई गुरुदास ने बताया कि घटना के दौरान भाई किसी काम से बाहर गया था।
वह दो बार घर पहुंचा लेकिन दरवाजा बंद रहने से वापस गया। उसे गया कि उसकी बहन नींद में है। लेकिन काफी देर हुई तो खिडक़ी से देखा तो उसकी बहन फांसी के फंदे पर लटकर सुसाइट कर दिया। इस मामले में आरडी हाईस्कूल की मृतक की शिक्षिका मेघा पराडक़र के अनुसार मृतक छात्रा पढ़ाई में काफी होशियार थी। वह कक्षा 9 वी में ओर कक्षा 10 की त्रैमासिक की परीक्षा में टॉपर थी।