
Jabalpur News । कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दमोहनाका के पास स्थित गोपालबाग तलैया में बुधवार की शाम डूबे दोनों छात्रों के शव गुरुवार को खोज निकाले गए। छात्रों की तलाश करने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने सुबह साढ़े 7 बजे तलाशी अभियान शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद साढ़े 9 बजे 14 वर्षीय वैभव कोरी के शव को निकाला और उसके 6 घंटे बाद दूसरे छात्र पवन कोरी उम्र 14 वर्ष के शव को तलैया से बाहर निकाला गया। पूरे दिन चले अभियान के दौरान क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा रही।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हनुमानताल बाबा टोला स्थित काेरी मोहल्ला निवासी महेंद्र काेरी मजदूरी करता है। उनका बेटा वैभव कोरी व खाई मोहल्ला निवासी सुरेंद्र कोरी का बेेटा पवन काेरी तमरहाई स्कूल में कक्षा 8 वीं में पढ़ते थे। बुधवार को उनका अंतिम पेपर था। पेपर देने के बाद दोनों ने अपने कुछ दोस्तों के साथ होली खेली जिससे उनकी ड्रेस खराब हो गई। उसके बाद 5 छात्र स्कूल के पास स्थित गोपालबाग तलैया नहाने के लिए पहुंचे थे। नहाते समय गहराई में जाने से वैभव व पवन पानी में डूब गए। तलैया के पास देानों के कपड़े, जूते-चप्पल व पेपर मिलने के बाद उनके डूबने की आशंका के चलते तलैया में उनकी तलाशी शुरू की गई थी। सुबह वैभव का शव मिलने के बाद पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं दूसरे शव का पीएम शुक्रवार को होगा।
साथियों ने किया था बचाने का प्रयास

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह बात सामने आई कि तलैया में डूबे वैभव व पवन को उनके तीन साथियांे ने अपनी शर्ट बांधकर बचाने का प्रयास किया लेकिन वे गहरे दलदल व पानी में समा गए थे। साथियों को डूबता देख डर के मारे वे वहां से भागकर अपने घर चले गए थे। देर रात वैभव व पवन की खोज करते हुए परिजनों द्वारा हनुमानताल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तब कहीं जाकर इस बात की आशंका नजर आई कि दोनों तलैया में डुब गए हैं। उसके बाद एसडीआरएफ की टीम बुलाकर रात 12 बजे तक उनकी तलाश कराई गई लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका था। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद अतुल बाजपेई, पूर्व पार्षद सुशील शुक्ला व तेज कुमार भगत परिजनों को ढांढस बधाते रहे।
दलदल के कारण सर्चिंग में हुई परेशानी
तलैया में छात्रों की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम द्वारा गुरुवार की सुबह साढ़े 7 बजे अभियान शुरू किया गया था। तलैया में दलदल व चोई होने के कारण सर्चिंग में परेशानी हो रही थी। जिसके चलते किसी तरह मोटर बोट के जरिए टीम तलैया में उतरी और कांटे की मदद से तलाश शुरू की गई। करीब दो घंटे बाद सुबह साढ़े 9 बजे वैभव का शव चोई में फंसा हुआ मिला। वहीं दूसरे छात्र पवन का शव शाम साढ़े 4 बजे के करीब तलैया से निकाला गया। दोनों शव जहां से निकाले गए वहां दलदल और चोई थी और दोनों शव उसमें फंसे हुए थे।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी लगने पर महेंद्र कोरी उनकी पत्नी व छोटे बेटे रीतेश का रो-रोकर बुरा हाल था। वैभव के परिजनों को इस हादसे पर भरोसा ही नहीं हो रहा था। वहीं दूसरा छात्र पवन अपनी दादी के पास रहकर पढ़ाई करता था। नाती के तलैया में डूबने की खबर लगते ही दादी बेसुध हो गई। बार-बार वो अपने नाती को पुकार कर बस एक ही रट लगाए थी कि उनके बुढ़ापे का सहारा छिन गया।