दक्षिण वनमण्डल द्वारा गर्मियों में वन्यप्राणियों के लिए पेयजल व्यवस्था

Panna News: गर्मियों की आहट शुरू हो गई है जिसे देखते हुए दक्षिण वनमण्डल पन्ना के वनकर्मी कुछ महीनों से सौसर निर्माण, झिरिया निर्माण, तालाब मरम्मत इत्यादि कर्य कर रहे हैं। इससे गर्मियों में वन्यप्राणियों के लिए पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित हो पाएगी। जंगल में ही पानी मिलने से जंगली जानवरों को आसपास के ग्रामोंं में विचरने की आवश्यकता नहीं रहेगी। साथ ही इन कार्यों से वन अग्नि नियंत्रण में भी सहायता मिलेगी। इस कार्य में प्रमुख रूप से वनकर्मियों अरविंद विश्वकर्मा, गौरव दीक्षित, अक्षत त्यागी, गोविंद प्रजापति, ओम प्रकाश सिंह, राज बहादुर सिंह, हर प्रसाद अहिरवार, सतीश द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा। पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने में सर्वश्रेष्ठ कार्य वन परिक्षेत्र अधिकारी अभय दूबे के नेतृत्व में मोहन्द्रा वन परिक्षेत्र को दिया गया है।